5 big reasons for India's defeat against New Zealand - इंडिया को न्यूजिलैंड के खिलाफ मिली करारी हार के 5 कारण // India vs New Zealand highlight match

 

इंडिया को न्यूजिलैंड के खिलाफ मिली  करारी  हर के 5 कारण 

India vs New Zealand highlight match | 5 big reasons for India's defeat against New Zealand - इंडिया को न्यूजिलैंड के खिलाफ मिली  करारी  हर के 5 कारण


    आज भारत और न्यू  जीलैंड के बीच में T20 वर्ल्ड कप का 28 वा मुकाबला खेला गया दोस्त मुकाबले में भारतीय टीम को न्यूजीलैंड के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा | दोस्तों इस मुकाबले में भारतीय टीम के पांच हार के बड़े कारण हैं तो क्या खबर की पूरी जानकारी बताएंगे आपको इस आर्टिकल में 


   दूसरा T20 वर्ल्ड कप का मुकाबला भारत और न्यूजीलैंड के बीच में खेला गया जहां पर दोस्तों इस मुकाबले में भारतीय टीम को हार का सामना करना पड़ा दोस्तों इस मुकाबले में न्यूजीलैंड टीम के कप्तान केन विलियमसन ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में सिर्फ 110 रन ही बनाए रवि जडेजा ने सबसे ज्यादा 26 रनों की पारी खेली इसके अलावा हार्दिक पांड्या ने 24 गेंदों में 23 रनों की पारी खेली और बाद में बल्लेबाजी करते हुए india की टीम ने 2 विकेट के नुकसान पर लक्ष्य को आसानी से हार का जो सबसे बड़ा कारण है वो निचे दिए है 


1 )रोहित शर्मा की जगह ओपनिंग केएल राहुल और ishan किशन की  कराई गई पारी  

- रोहित शर्मा पिछले लगभग १० सालो से इंडिया के लिए  opening बल्लेबाजी  करते हुआ नजर एते है | ऐसे में अगर उनको opening  बल्लेबाजी  न देना india  की करारी हर का एक बहुत बड़ा कारन है | ICT  के इसके बड़े में सोचन चाहिए | 


2 ) हार्दिक पांड्य की एक और निराशाजनक छोटी सी पारी 

सूत्रों के अनुसार ऐसा जानने को मिला है की आईपीएल २०२१ फेज २ के बाद हार्दिक  पंड्या को ICT  मेसे बिलकुल ही बहार किया गया था | इसमे MS  Dhoni  ने as  a  mentor  ICT को hardik  pandya  की ताबड़तोड़  finishing  स्किल के कारन प्लेइंग ११ में जगह मिली थी  | पर हार्दिक पंड्या अपनी उमीदो  पर खरा  उतरनेमे सक्षम नहीं हुए | इस तरह से hardik  pandya  का ख़राब फॉर्म के कारन भारत को करारी हर का सामना करना पड़ा | 

3 ) बुमराह  के आलावा किसी भी गेंद  बाजका विकेट  न लेना 

t २० वर्ल्ड कप में आज  india  vs   New Zealand के खेले गए मुकाबलेमें न्यूजीलैंड ने बहुत ही अच्छी गेंदबाजी करके भारत को ७ विकेतो से सिर्क 110 ही रन कराने दिए | फिर  न्यू जीलैंड  की बैटिंग  में बुमराह के आलावा किसी और गेंद बाज ने एक भी विकेट  नहीं ली | ऐसे में सभी गेंदबाज  न्यूजीलैंड  के बल्लेबाजों से मार खाते गए और फाइनल में न्यू जीलैंड आराम से ८ विकेटों से जित  गयी | ऐसे में t २० जैसे  बड़े मैच में बुमराह के बलवा किसी गेंद बज विकेट न लेना भाई भारत की हर के लिए बहुत बड़ा कारन है | 

4 ) india  के बल्लेबाजी का ख़राब और डरा हुआ प्रदर्शन 

लगातार ishan  kishan ,kl  rahul ,rohit  sharma  और  विराट कोहली  का आउट होना भी  इंडिया की हरका एक बहुत बड़ा कारन है 

5 )इस मुकाबले में रविचंद्र अश्विन को मौका देना भारतीय टीम का हार का सबसे बड़ा कारण बना है 

रविचंद्र अश्विन का भारतीय क्रिकेट  टीम में बढ़त बढ़ा योगदान रहा है | ऐसे में रविचंद्र अश्विन का प्लेइंग ११ में न खेलन भी भारतीय टीम की हरका एक कारन है 


वैसे आप सभी को क्या लगता ही | आज के मैच india vs  New Zealand में किस  कारणोंसे india  को इतनी कड़ी हर का सामना करना पड़ा ?? कमेंट  

Post a Comment

0 Comments