Overview
दोस्तों इस आर्टिकल में आपको टॉप टेन ऐसे एप्लीकेशन बताउगा उसके बारे में बात करूंगा जो एक youtuber के पास होने ही चाहिए और इसे होने से आप मोबाइल से या फिर अपने लैपटॉप से दोनों से अपनी quality बहुत अच्छा कर सकते हैं |
1 ) Keyword everywhere
नंबर में सबसे पहला है कीवर्ड एवरीव्हेयर अगर आप देखें तो यह कैसा टूल है जो कहीं ना कहीं आपको मल्टीपल टाइटल लेक देता है , जैसे आप देखेगी "हाउ टू स्टडी" का अर्थ है मेरे पास बहुत सारे टाइटल मिल गए
अब जैसे की बहुत सारी टाइटल कहां मिलेगी हाउ टो स्टडी फॉर यूपीएससी 2020 वीडियोस के साथ बना सकते हैं कि आपको कीवर्ड एवरीव्हेयर से मिल जाएगा यानी कि आपको यहां से क्या मिल रहा है टाइटल मिल जाएगा जिससे आप कहीं भी उसको use कर सकते हो और मल्टीपल वीडियो बना सकते हैं |
- इस अप्प से आप अपने टॉपिक के लिए बेस्ट टाइटल ठूँढ सकते हो |
2 ) VidIQ
दूसरा App है VidIq
VidIQ एक ऐसा अप्प हे जहा पर से आप अपने चैनल के लिए suggetions ले सकते है | here are some features provided by vidiq
- आपको चैनल के लिए डेली आइडियाज देता है की जो आपकी चैनल को ग्रो करने में बहुत useful होगा
- keyword tool से आप कीवर्ड रीसर्च कर सकते हो , आपको सिर्फ इसमें कीवर्ड टाइप करना हे थें vidiq औटोमाटिकली आपको बेस्ट कीवर्ड find करके दे देगा |
- आप vidiq से थंबनेल भी जनरते कर सकते हो | profetional thubnail tool is available in vidiq
- आसानीसे कॉम्पिटिटिव कीवर्ड रीसर्च कर सकते हो
- vidiq में चैनल ऑडिट टूल भी है |
3 ) Tubebuddy
ऐसा सॉफ्टवेयर जिससे आप सीधा चैनल के थ्रू एक क्लिक करने के बाद आप डायरेक्टली चैनल रियल पर्फोर्मन्स जान सकते हैं |
आपको पूरा अपने क्रिएटर स्टूडियो के अंदर जाने की जरूरत नहीं है सारा कुछ जान सकते हैं tags पता कर सकते है
- किसीके भी वीडियो के tags डायरेक्टली कॉपी कर सकते हो |
4 ) Ytstudio
यूट्यूब का खुद का अपना ऑफिशियल वाइट स्टूडियो आपके फोन में होना ही चाहिए |
youtuber लोग उनके पास होगा तो 100 % होता ही है |
- Ytstudio से आप अपनी चेंनेल का ओवरआल परफॉरमेंस पता कर सकते हो
- आप अपने individual वीडियो की ओवरआल पर्फोर्मस भी पता कर सकते हो |
- आप अपने वीडियो को डिलीट भी कर सकते हो
- रेवेनुए जान सकते हो |
- वीडियो की सेटिंग चेंज कर सकते हो
5 ) Canva
Canva एक ऐसा अप्प है जिसको मदद से आप एकदम बढ़िया थंबनेल बना सकते हो |
- canva में आपको इनबिल्ट कई सरे फोंट्स,टेक्स्ट, इमेजेज, एलिमेंट्स, बैकग्राउंड इफ़ेक्ट मिल जाये गे |
- canva में आप अपने टेक्स्ट को इजी तरीके से मॉडिफाई भी कर सकेंगे |
- अमेजिंग इफ़ेक्टस अवेलेबल इन canva that makes canva very useful
6 )pixxellab
- नंबर १ एप्लीकेशन फॉर मेकिंग थंबनेल फॉर यूट्यूब |
- pixxellab अप्प से आप एक दम अच्छा thumbnail बना सकते हो |
- pixxellab में दहत सरे अच्छे अच्छे फोंट्स ,टेक्स्ट, बैकग्राउंड ,स्टिकेर्स,इमोजी देखने को मिल जायेगे | आप इस अप्प से एक दम प्रो लेवल का थंबनेल बना सकेंगे
- pixxellab आप एक दम बढ़िया पोस्टर भ बना सकेंगे |
- pixxellab से आप बना सकते हैं चैनल आर्ट |
अगर आप एक यूटूबर हो तो आपके पास pixxellab अप्प होना ही चाहिए |
7 ) lexis audio recorder
अगर आपको ना पता हो की सबसे जयादा ऑडियो एडिटर धरती पर कौसन उसे होता है। सभी यूज़ करते हैं lexis audio recorder |
- lexis audio recorder से आप दम अच्छी quality की ऑडियो produce कर सकते हो |
- lexis audio recorder से आप म्यूसिक भी एडिट कर सकते हो |
- lexis audio recorder से आप ऑडियो में से नॉइस हटा सकते हो |
- lexis audio recorder आप अपने ऑडियो को एम्पलीफी भी कर सकते हो |
8 ) social blade
सोशल ब्लेड से आप किसी की चैनल का रियल टाइम परफॉरमेंस जान सकते हो ,सोसाइल ब्लेड से आप किसी की चैनल की ओवरआल रैंकिंग भी जान सकते हो |
- टॉप १०० यूट्यूब चैनल आप सोशल ब्लेड से जान सकते हो
- टॉप १०० यूट्यूब चैनल(व्यू vice ) आप सोशल ब्लेड से जान सकते हो
कुल मिलके सोशल ब्लेड सभी यूट्यूब चैनल का डाटा अपने डेटाबेस में स्टोर करके रखता है और उसके बेस्ड वो यूट्यूब चैनल की रैंकिंग पता करता है |
9 ) kinemaster
अगर आप अपने फ़ोन से एक क्वालिटी वीडियो एडिट करना चाहते हो तो आपके मोबाइल में kinemaster एप्लीकेशन होना ही चाहिए |
- kinemaster एक ऐसा अप्प है जिससे आप एक दम प्रो लेवल की वीडियो एडिटिंग कर सकते हो
- kinemaster एक वीडियो एडिटर है |
- kinemaster में आपको फोंट्स,ट्रांसिशन्स, इफेक्ट्स, एनीमेशन , क्रोमा की और कई साडी चीजे जो एक बेस्ट वीडियो एडिटिंग सॉफ्टवेयर में अति है
- kinemaster मोबाइल के लिए बेस्ट वीडियो एडिटिंग सॉफ्टवेयर है
- kinemaster से आप मल्टीप्ल वीडियो को join कर सकते हो
- अपने वीडियो में आप म्यूजिक kinemaster में easily लगा सकते हो |
अगर आप एक न्यू यूट्यूबर हो और अगर आप kinemaster वीडियो एडिटिंग नहीं जानते तो एक वीडियो को देख कर kinemaster वीडियो एडिटिंग जान लीजिये |
0 Comments